Delete Company
How to Delete Company (कंपनी को कैसे डिलीट करे)
टैली में किसी कंपनी को डिलीट करने के लिए Gateway of tally पर बटन बार से F3:Comp Info बटन को सिलेक्ट करें अथवा Company Info मेन्यू प्राप्त करने के लिए Alt+F3 दबाएँ।

इस मेनू में Company Info मेन्यू से Alter option को select करे ।

यहाँ पर आपके सामने लिस्ट शो होगी अब आप जिस कंपनी को डिलीट करना है उसे सेलेक्ट कर ले|

अब आप को यस प्रेस करना है और आपकी कंपनी डिलीट हो जाएगी|
