मेक इन इंडिया के उद्घाटन समारोह में मुकेश अम्बानी, चंद कोचर, सायरस मिस्री अन्य नामी उद्योगपति शामिल होने से मेक इन इंडिया मिशन की शोभा और भी बढ़ गयी है यही हमारे प्रधानमंत्री चाहते है की हमारा देश आगे बड़े और तरक्की करते रहे| इस अवसर पर मुकेश अम्बानी का यह कहना है की आने वाले 12-15 महीनो में रिलायंस इंडस्ट्रीज लगभग 2 लाख करोड़ का निवेश करके लाखो रोज़गार प्राप्त कराएगी| निश्चय ही इस अभियान के मार्ग में अनेक बाधाएं भी हैं, पर उन बाधाओं को दूर करने में भारत पूर्णतः सक्षम है| देश में उद्यमियों के अनुकूल वातावरण तैयार करने हेतु यातायात, ऊर्जा, बैंकिंग आदि क्षेत्रों का विस्तार कर इनमें हर स्तर पर सुधार किए जाने की आवश्यकता है| श्रम कानून में सुधार कर, निर्णय में गति लाकर, विनियोग को सुरक्षा प्रदान करे एवं कर ढांचे को और प्रभावी प्रभावी बनाकर पूरे देश में विनिर्माण को बढ़ावा दिया जा सकता है| बुनियादी ढांचे में विकास के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में भी काफी विकास किया जाना अति आवश्यक है| इन सबके अलावा प्रशासनिक स्तर पर भी व्यापक सुधार करने की जरूरत है| स्वयं नरेंद्र मोदी जी की कि शब्दों में सरकार, उद्योगपतियो, शिक्षाविदों और नौजवानों की सोच में एकरूपता लाने की आवश्यकता है| नरेंद्र मोदी के इस अभियान से देशवासियों को हर स्तर पर लाभ मिलेगा और मेक इन इंडिया अभियान विशवस्तरिय पर अपनी छवि बनाने में सफलता हासिल करेगा| मेक इन इंडिया अभियान के लिए, भारत सरकार ने 25 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की है जिन्हें पर्याप्त रूप से बढ़ावा दिया जाएगा| ऑटोमोबाइल, खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, ऑटोमोबाइल अवयव, आईटी और बीपीएम, सड़क और राजमार्ग, विमानन, चमड़ा, अंतरिक्ष, जैव प्रौद्योगिकी, मीडिया और मनोरंजन, कपड़ा और वस्त्र, रसायन, खनन, तापीय उर्जा, निर्माण, तेल और गैस, पर्यटन और आतिथ्य, रक्षा निर्माण, फार्मास्यूटिकल्स, कल्याण, विद्युत मशीनरी, बंदरगाहों, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, रेलवे|ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (विदेशी प्रत्यक्ष निवेश) की संभावना सबसे ज्यादा है और भारत सरकार द्वारा निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा| मेक इन इंडिया अभियान लॉन्च पर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन क्षेत्रों के विकास से यह सुनिश्चित होगा कि दुनिया आसानी से एशिया में आयेगा, विशेष रूप से भारत के लिए जहां दोनों लोकतांत्रिक स्थितियों और विनिर्माण श्रेष्ठता की उपलब्धता ने इसे सर्वश्रेष्ठ स्थलों बना दिया, खासकर जब उनके प्रशासन द्वारा प्रभावी प्रभावी शासन के साथ मिलाया जाए|