CARAT-2019 : अमेरिका-बांग्लादेश नौसैनिक अभ्यास
अमेरिका और बांग्लादेश के बीच Cooperation Afloat Readiness and Training (CARAT) – 2019 नामक नौसैनिक अभ्यास का आयोजन बांग्लादेश के चटगाँव में किया जा रहा है। यह बांग्लादेश और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच आयोजित किया जाने वाले वार्षिक अभ्यास है। पहली बार इस अभ्यास का आयोजन वर्ष 2011 में किया गया था।
Cooperation Afloat Readiness and Training (CARAT) – 2019
इस अभ्यास के उद्घाटन समारोह में बांग्लादेश नौसेना के असिस्टेंट चीफ तथा अमेरिकी नौसेना की वेस्टर्न पैसिफिक कमांड टास्क फ़ोर्स 73 के कमांडर (लॉजिस्टिक ग्रुप) ने हिस्सा लिया। इस अभ्यास का दूसरे चरण का आयोजन 4 से 7 नवम्बर, 2019 के दौरान किया जा रहा है।
इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी समझ को बेहतर बनाना है तथा सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से आधुनिकतम प्रौद्योगिकी से परिचित होना है।