Accounts Voucher
F4 – Contra voucher: बैंक में पैसा जमा करने, निकालने, स्थायी जमा खातो में जमा करने की Entry F4- contra voucher में करते है|
F5- Payment voucher: कोई भी Entry जिसमे पैसा Cash/Bank से जाता है F5-payment voucher में की जाती है।
F6- Receipt voucher: कोई भी Entry जिसमे पैसा Cash/Bank में आता है कि entry F6-receipt voucher में करते|
F7- Journal voucher: यदि हमारी कम्पनी को किसी प्रकार की हानि जैसे- माल में आग लग जाना, माल चोरी हो जाना, नष्ट हो जाना, आदि हो जाती है तो entry F7-journal voucher में करते है|
F8- sales voucher: माल उधार खरीदना तथा नगद बेचने की entry F8-sales voucher में करते है|
F8- credit note voucher: इस वाउचर मे हम sales return या जब हम माल वापस न करके उस खराब माल का payment देने की entry credit note voucher मे करते है|
F9 –Purchases voucher: माल नगद या उधार वेचने की entry F9 Purchase voucher मे करते है|
F9 –Debit note voucher: इस वाउचर मे हम Purchase return या हमे माल की कुछ कीमत प्राप्त होने की मे करते है|