सफदरजंग अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी सुविधा शुरू की गयी

हाल ही में नई दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी फैसिलिटी शुरू की गयी है, यह केंदिरी स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन देश के सबसे बड़े तृतीयक रेफरल सेंटर में से एक है। इस अस्पताल में ब्लैडर कैंसर, किडनी फेलियर, किडनी कैंसर जैसे रोगों का उपचार किया जाता है।
मुख्य बिंदु
- इस अस्पताल में अब तक रोबोटिक सिस्टम से 25 सर्जरी की जा चुकी हैं, इसमें किडनी कैंसर तथा ब्लैडर कैंसर जैसे रोगों का उपचार शामिल है।
- यूरोलॉजी कैंसर तथा किडनी फेलियर के रोगियों के लिए 21 ऑपरेशन थिएटर समर्पित हैं।
- नवम्बर, 2019 से रोबोटिक सर्जरी शुरू हो जाएँगी।
सफदरजंग अस्पताल
यह 2900 बेड वाला एक मल्टी-स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल है, इसकी स्थापना 1939 में की गयी थी। इसका आदर्श वाक्य शरीरमाद्यं खलु है। 1939 से 1945 तक इस अस्पताल को विलिंगडन अस्पताल के नाम से जाना जाता था।