भारत फ्रांस संयुक्त सैन्याभ्यास शक्ति 2019

Created with Sketch.

भारत फ्रांस संयुक्त सैन्याभ्यास शक्ति 2019

भारत और फ्रांसीसी सैनिकों का संयुक्त सैन्य अभ्यास 31 अक्टूबर 2019 और 13 नवंबर 2019 के बीच होना है। यह भारत और फ्रांस में वैकल्पिक रूप से आयोजित द्विवार्षिक अभ्यास है। यह अभ्यास राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में विदेशी प्रशिक्षण नोड में आयोजित किया जाना है।

दक्षिण पश्चिमी कमान की सिख रेजिमेंट की एक टुकड़ी अभ्यास में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करेगी।

तथ्य

  • यह अभ्यास संयुक्त राष्ट्र जनादेश के तहत एक अर्ध-रेगिस्तानी इलाके में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन पर केंद्रित होगा।
  • यह सामरिक स्तर पर ड्रिल साझा करने, शारीरिक फिटनेस की उच्च डिग्री और एक-दूसरे से सर्वोत्तम युद्ध तरीके के सीखने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • इसका उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सहयोग, समझ और अंतर संचालन को बढ़ाना है।
  • इस अभ्यास का समापन 36 घंटे की वैधता के साथ होगा जिसमें गाँव में छिपे आतंकवादियों को निष्प्रभावी करना शामिल है।
This is a free online math calculator together with a variety of other free math calculatorsMaths calculators
+