पुस्तक जिसे मैं सर्वाधिक पसन्द करता हूँ (Hindi Essay Writing)

Created with Sketch.

पुस्तक जिसे मैं सर्वाधिक पसन्द करता हूँ


रामचरित मानस संसार के प्रसिद्ध पवित्र गर्न्थों मैं से एक है और मुझे यह ग्रन्थ बहुत अच्छा लगता है I इसे गोस्वामी तुलसीदास जी ने रचा था | यह ग्रन्थ अदभुत और अदुतीय है |आम जनता इसे रामायण भी कहती है | इस ग्रन्थ में स्थान-स्थान पर तुलसीदास जी के सहज नाटकीय रचना-कौशल और सूझ-बुझ के दर्शन होते हैं | रामचरितमानस का आरम्भ भी संवादों से होता है और अंत भी संवादों से होता है | कथा के आधारभुत तीन संवाद हैं- उमा-शंभु संवाद, गरुड़-काकभुशुण्डि संवाद और याज्ञवल्क्य-भारद्वाज संवाद |संवादों के माध्यम से रामचरितमानस की कथा अन्यन्त रोचक, ज्ञानवर्धक एवं जीवनोपयोगी बन गयी है | रामवनवास, भरतमिलाप, सीताहरण, शबरीप्रसंग, लक्ष्मनमूर्छा आदि मार्मिक प्रसंग हैं | रामचरितमानस हिन्दी का ही नहीं पुरे विश्व-साहित्य का गौरव ग्रन्थ है | रामचरितमानस मैं सात काण्ड हैं-बालकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, अरण्यकाण्ड, किष्किन्धाकाण्ड, सुंदरकाण्ड, लंकाकाण्ड और उत्तरकाण्ड |काव्यात्मक सौंदर्य की दृष्टि से यह अनुपम ग्रन्थ है | रामचरितमानस में मुख्यतः श्रृंगार, वीर और शांत रसों का समावेश है | इस ग्रन्थ को पढ़ने से बहुत अच्छी बातें और अच्छे गुण मिलते हैं | इसमें ज्ञान, भक्ति, शैव, वैष्णव, गृहस्थ और सन्यास का पूर्ण समन्वय मिलता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This is a free online math calculator together with a variety of other free math calculatorsMaths calculators
+