दशहरा
विजयादशमी बुराई पर अच्छाई के प्रतीक है।दशहरा के दिन भगवान श्री राम ने लंका के राजा रावण को मार कर माता सीता को उसकी कैद से आज़ाद कराया था।दषेहरा के दिन रावण, कुम्भकर्ण तथा मेघनाथ के पुतले जलाये जाते हैं।छात्रों से अनुरोध है की इस निबन्ध को कॉपी न करें। केवल इस निबन्ध को पढ कर अपने शब्दों में दोबारा लिखें।कुल्लू तथा मसूरी का दसहरा काफी प्रचलित है।दशहरा या नवरात्रि भारत, नेपाल और बांग्लादेश में मनाया जाता है।दशहरा संस्कृत के शब्द दशा-हारा मतलब दस को हटाना यानि दस सिरों वाले राक्षस राजा रावण पर भगवान राम की जीत की चर्चा करते हुए लिया गया है।विजयदशमी भी संस्कृत शब्द “विजया-दशमी” यानि दशमी तिथि पर जीत के अर्थ से लिया गया है।