गांधीनगर बना गुजरात का पहला केरोसीन मुक्त जिला

Created with Sketch.

गांधीनगर बना गुजरात का पहला केरोसीन मुक्त जिला

25 अक्टूबर, 2019 को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर जिले में महिलाओं को 1000 एलपीजी सिलिंडर वितरित किये। इन महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर प्रदान किये गये हैं। इसके साथ ही गांधीनगर गुजरात का पहला केरोसीन मुक्त जिला बन गया है।

इस इवेंट के दौरान श्री अमित शाह ने क्षेत्र में पेयजल योजनाओं को भी लांच किया। इसके अलावा उन्होंने अंडरपास तथा दो सड़कों के लिए आधारशिला भी रखी। श्री अमित अमित ने एक कण्ट्रोल सेंटर का उद्घाटन भी किया गया। इस सेंटर के द्वारा वृद्ध जनों, विधवा महिलाओं तथा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को लाभार्थी कार्ड दिए जायेंगे।

केरोसीन मुक्त राज्य

चंडीगढ़ भारत का प्रथम केरोसीन मुक्त शहर है। सरकार 2016 से देश में केरोसीन के उपयोग को कम करने का प्रयास कर रही है। 2020 तक केरोसीन पर मिलने वाली सभी प्रकार की सब्सिडी समाप्त कर दी जायेगी। 2018 तक आठ राज्य व केंद्र शासित प्रदेश केरोसीन मुक्त हो चुके हैं, यह राज्य व केंद्र शासित प्रदेश हैं : पुदुचेरी, दमन-दियु, दादरा नगर हवेली, आंध्र प्रदेश, ,चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब।

This is a free online math calculator together with a variety of other free math calculatorsMaths calculators
+