एस.एस.सी. सीजीएल (टियर -1) परीक्षा पेपर सुबह की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CGL (Tier – 1) Online Exam Paper – Morning Shift (General Awareness)-1
एस.एस.सी. सीजीएल (टियर -1) परीक्षा पेपर सुबह की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CGL (Tier – 1) Online Exam Paper – Morning Shift (General Awareness)-1
26. मनरेगा ( MGNREGA ) के अन्तर्गत किसी ग्रामीण निर्धन व्यक्ति को अधिकतम कितने दिन तक रोजगार मिल सकता है ?
Options:
1)180 दिन
2)120 दिन
3) 100 दिन
4) 90 दिन
Correct Answer: 100 दिन
27. अनुसूचित बैंक एक ऐसा बैंक है जो …..
Options:
1) राष्ट्रीयकृत हो
2) राष्ट्रीयकृत न हो
3) दूसरे देश में स्थापित हो
4) भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल हों
Correct Answer: भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल हों
28.काली मिट्टी’ ओर किस नाम से जानी जाती है ?
Options:
1) खादर मिट्टी
2) बंगर मिट्टी
3) कछारी मिट्टी
4) रेगूर मिट्टी
Correct Answer: रेगूर मिट्टी
29. पाणिनी द्वारा रचित पुस्तक का क्या नाम है ?
Options:
1)महाभाष्य
2)मिताक्षर
3)माध्यिमिका कारिका
4)अष्टाध्यायी
Correct Answer: अष्टाध्यायी
30. खिज्र खां ने कौन-से राजवंश का प्रारंभ किया था?
Options:
1)सैय्यद
2)लोधी
3)राजपूत
4)खिलजी
Correct Answer: सैय्यद
31. वायुदाब को मापने के यन्त्र को …………….कहते है.
Options:
1) एनीमोमीटर
2) बैरोमीटर
3) हाइग्रोमीटर
4) थर्मोमीटर
Correct Answer: बैरोमीटर
32. स्वादन’ से आशय निम्नलिखित में से किस से है ?
Options:
1)सूंघने
2)सुनने
3)स्पर्श से
4)स्वाद
33. किसी तरंग की प्रबलता उसके, निम्नलिखित में से किसके अनुपात में होती है ?
Options:
1) आयाम
2) आयाम का वर्ग
3) आयाम का वर्गमूल
4) आयाम का घन
Correct Answer: आयाम का वर्ग
34. यंत्रों को निम्नलिखित सूची में से नेटवर्क लेयर के लिए कौन-सा यन्त्र प्रयुक्त होता है ?
Options:
1)पुनरावर्तक (रिपीटर)
2)राउटर
3)एप्लिकेशन गेटवे
4)स्विच
Correct Answer: राउटर
35. एन.टी.पी.सी.एक केन्द्रीय लोक क्षेत्र उद्यम है जो निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
Options:
1) शिक्षा
2) स्वास्थ्य
3) विद्युत
4) परिवहन
36. किस राज्य सरकार ने ग्रामों में सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से ‘स्मार्ट विलेज प्रोग्राम’ का शुरु किया ?
Options:
1)महाराष्ट्र
2)राजस्थान
3)उड़ीसा
4)गुजरात
Correct Answer: गुजरात
37. किस देश के राष्ट्रपति के 2016 के चुनाव में रोड्रिगों ‘डिगांग’ डयूट्रेट ने जीत हासिल की ?
Options:
1)मैक्सिको
2)फिलिपिन्स
3)स्पेन
4)सिंगापुर
Correct Answer: फिलिपिन्स
38. ‘श्वेत प्लेग’ को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है ?
Options:
1) टायफाइड (आन्त्रज्वर)
2) मलेरिया
3) क्षय रोग
4) प्लेग
Correct Answer: क्षय रोग
39.’श्रेष्ठ प्रतिभूतियां’ क्या हैं ?
Options:
1)बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा जारी प्रतिभूतियां
2)सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियां
3)निजी क्षेत्र द्वारा जारी प्रतिभूतियां
4)संयुक्त-उद्यम कम्पनियों द्वारा जारी प्रतिभूतियां
Correct Answer: सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियां
40. राष्ट्रपति किसके परामर्श से संसद के सभी सत्र आयोजित और स्थगित करते हैं?
Options:
1) अध्यक्ष
2) प्रधान मन्त्री
3) प्रधानमन्त्री और लोकसभा में विरोधी पक्ष के नेता
4) मंत्री परिषद
Correct Answer: प्रधान मन्त्री
41. ‘कैवल्य’ कौन-से धर्म से सम्बन्धित है ?
Options:
1)बौद्ध
2)जैन
3)हिन्दू
4)सिक्ख
Correct Answer: जैन
42. किस उद्योग द्वारा ‘बॉक्साइड’ कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है ?
Options:
1) एल्युमिनियम
2) लोहा
3) स्टील (इस्पात)
4) सोना
Correct Answer: एल्युमिनियम
43. घटकों के बीच गुरूत्वाकर्षण द्वारा भारी मात्रा में एक साथ एकत्र हुए तारों, धूल और गैस को क्या कहते है ?
Options:
1)गुच्छा
2)वायुमण्डल
3)मंदाकिनी (आकाशगंगा)
4)सौरपरिवार
Correct Answer: मंदाकिनी (आकाशगंगा)
44. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करके ऊष्मीय विघुत पैदा की जाती है ?
Options:
1) केवल कोयला
2) कोयला और प्राकृतिक गैस
3) कोयला, प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम
4) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: कोयला, प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम
45. जब लोहे में जंग लग जाता है तो उसका वजन …..
Options:
1) घट जाता है
2) बढ जाता है
3) वही रहता है
4) पहले बढता है और फिर घटता है
Correct Answer: बढ जाता है
46. पृथ्वी पर सबसे शुष्क स्थान कौन-से देश में है ?
Options:
1) केन्या
2) चिली
3) कांगो
4) लिबिया
Correct Answer: चिली
47. ब्रिटिश लेबर पार्टी के कौन से नेता को हाल ही में लन्दन का प्रथम मुस्लिम मेयर चुना गया ?
Options:
1) सादिक खान
2) अताउल्ला खान
3) फिरदौस ज़ैदी
4) करीम शेख़
Correct Answer: सादिक खान
48. लेडी रतन टाटा ट्रॉफी’ किस खेल से सम्बंधित है ?
Options:
1) बास्केटबॉल
2) हॉकी
3) खो-खो
4) क्रिकेट
Correct Answer: हॉकी
49. वायुमण्डल में आर्द्रता मापने के लिए प्रयुक्त यन्त्र को क्या कहते है ?
Options:
1) बैरोमीटर
2) एनीमोमीटर
3) थर्मामीटर
4) हाइग्रोमीटर
Correct Answer: हाइग्रोमीटर
50. पंकज आडवाणी का नाम किस खेल से जुड़ा है ?
Options:
1) बिलियर्डस
2) बॉक्सिंग
3) क्रिकेट
4) बैडमिन्टन
Correct Answer: बिलियर्डस