इंडिया बी ने जीती देवधर ट्राफी

Created with Sketch.

इंडिया बी ने जीती देवधर ट्राफी

इंडिया बी ने इंडिया को 51 रनों को हराकर देवधर ट्राफी को अपने नाम कर लिया है। इंडिया बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाये। इंडिया बी की ओर से केदार जाधव ने 86 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 54 रन बनाये। इंडिया सी की पारी 232 रनों पर समाप्त हुई।

देवधर ट्रॉफी

देवधर ट्राफी (क्रिकेट) भारत की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है। देवधर ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट में एक लिस्ट ए क्रिकेट प्रतियोगिता है। प्रो. डी. बी. देवधर (भारतीय क्रिकेट के ग्रैंड ओल्ड मैन के रूप में जाना जाता है) के नाम पर इसे रखा गया और एक 50 ओवर नॉक-आउट प्रतियोगिता 3 टीमों के बीच एक वार्षिक आधार पर खेली जाती है।

This is a free online math calculator together with a variety of other free math calculatorsMaths calculators
+