आज के मुख्य करेंट अफेयर्स समाचार :  5 नवम्बर, 2019

Created with Sketch.

आज के मुख्य करेंट अफेयर्स समाचार :  5 नवम्बर, 2019

प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 5 नवम्बर, 2019 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं :

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स   

  • नई दिल्ली में 4 से 7 नवम्बर के दौरान किया जा रहा है SCO भूकंप खोज व बचाव-2019 संयुक्त अभ्यास का आयोजन।
  • आईपीएस अफसर आदित्य मिश्र को लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया।

अर्थव्यवस्था व व्यापार से सम्बंधित करेंट अफेयर्स

  • BSE Sensex:40,301.96. 50 (+136.93), NSE Nifty: 11,941.30 (+50.70)
  • चेन्नई-कन्याकुमारी औद्योगिक कॉरिडोर के लिए एशियाई विकास बैंक 451 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करेगा।
  • केन्द्रीय कौशल विकास तथा उद्यमशीलता मंत्रालय ने IBM के साथ मिलकर लांच किया ‘स्किल्स बिल्ड’ प्लेटफार्म।

अतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14वें ईस्ट एशिया समिट में बैंकाक में हिस्सा लिया।
  • चत्तोग्राम में 4 से 7 नवम्बर बांग्लादेश और अमेरिका के बीच किया जा रहा है ‘Cooperation Afloat Readiness and Training (CARAT)- 2019’ का आयोजन।
  • क्वैड देशों (भारत, अमेरिका, जापान तथा ऑस्ट्रेलिया) ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की।
  • टीवी प्रिज़ेंटर एलेन डीजेनरेस को 2020 गोल्डन ग्लोब अवार्ड में कैरोल बर्नेट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

खेल कूद करेंट अफेयर्स

  • इंडिया बी ने इंडिया सी को 51 रनों से हराकर देवधर ट्राफी जीती।
  • अमेरिका के वेस्ले सो ने ओस्लो में वर्ल्ड फिशर रैंडम चेस चैंपियनशिप को जीता।
  • मर्सीडीज़ के ड्राईवर वाल्तेरी बोटास ने फोरुमुला वन यूनाइटेड स्टेट्स ग्रैंड प्रिक्स को अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This is a free online math calculator together with a variety of other free math calculatorsMaths calculators
+