एशियाई विकास बैंक चेन्नई-कन्याकुमारी औद्योगिक गलियारे के लिए 451 मिलियन डॉलर प्रदान करेगा

एशियाई विकास बैंक चेन्नई-कन्याकुमारी औद्योगिक गलियारे के लिए 451 मिलियन डॉलर प्रदान करेगा। इसके द्वारा कॉरिडोर के दक्षिणी तथा उत्तरी हिस्सों में उर्जा कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जायेगा। इस परियोजना की कुल लागत 653.5 मिलियन डॉलर है, इसमें से 202.4 मिलियन डॉलर सरकार द्वारा प्रदान किये जायेंगे।

एशियाई विकास बैंक

एडीबी एक क्षेत्रीय विकास बैंक है जिसका उद्देश्य एशिया में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। इसकी स्थापना दिसंबर 1966 में की गयी थी। इसका मुख्यालय मनीला (फिलीपींस) में स्थित है। इसके कुल 67 सदस्य हैं, जिनमें से 48 एशिया और प्रशांत क्षेत्र जबकि बाकी 19 अन्य क्षेत्र के हैं। एडीबी का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ऋण, तकनीकी सहायता, अनुदान और इक्विटी निवेश प्रदान करके अपने सदस्यों और भागीदारों की सहायता करना है।